“चैत्र नवरात्री 2025 की जानकारी एवं शुभकामना संदेश”

2025 में चैत्र मास की नवरात्रि रविवार 30 मार्च से प्रारंभ हो रही है। और 6 अप्रैल कोरविवार के ही दिन संपन्न होगी। अर्थात नवरात्रि में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 30 मार्च को होगा। यानी कि 30 मार्च को नवरात्रि का पहला व्रत रखा जाएगा । और 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी ।जैसा कि हम सभी जानते हैं। कि इस बार नवरात्रि का आरंभ रविवार से हो रहा है।इसीलिए इस बार मॉं दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी। ऐसी मान्यता है, कि माता का यह रूप बहुत ही शुभ होता है। और भक्तों की इच्छा पूर्ती करता है। इस बार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कई शुभ योग बन रहे हैं। और इस वक्त घटस्थापना बहुत शुभ फल देने वाली मानी जा रही है। मॉं दुर्गा की कृपा से सभी भक्तों के सभी कार्य बिना किसी रूकावट के पूर्ण होंगे । चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है।
इसी दिन गुड़ी पड़वा का त्यौहार भी मनाया जाता है। यह चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। जो मराठी नव वर्ष का प्रतीक मन जाता है।
अस्वीकरण:
यहाँ पर प्रस्तुत सभी जानकारियाँ हमनें धार्मिक पुस्तकों एवं पत्र पत्रिकाओं एवं विभिन्न सोर्स के माध्यम से एकत्र की है, और यह केवल आपकी सहायता के लिए उपलब्ध कराई है। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि @aaghaz_e_nisha website नहीं करती है। इस कंटेंट को जनरुचि के ध्यान में रखकर यहां आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसका कोई ज्योतिषी प्रमाण नहीं है। यदि कहीं पर आपको कोई त्रुटि एवं संदेह लगे तो, कृपा कर आप अपने किसी ज्योतिषी या पंडित जी की सलाह अवश्य लें।
हमारी वेबसाइट को अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद..
🙏राधे राधे 🙏












































