“तस्वीरें बोलतीं हैं”..

यें तस्वीरें बोलतीं हैं ! जाने अंजाने कईं राज़ खोलतीं हैं..

ग़ौर से देखना कभी इन तस्वीरों को, कि – ये तस्वीरें बोलती हैं। और जाने अंजाने न जाने कितने ही राज़ खोलती हैं ! ये तस्वीरें कभी हँसाती तो कभी रुलाती हैं, कभी इन्हें देखकर एक उदासी सी छा जाती हैं।

जी हाँ बिलकुल सही। दोस्तों कभी-कभी हमारे सामने ज़िंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरें आ जातीं हैं। जिन्हें देख्र कर हमारा बैचैन हो उठता है। और दर्द से हमारी आँखें भर आती हैं। या फ़िर आँखों मे एक ख़ुशी की चमक आ जाती है। और हमारा मन प्रफुल्लित हो उठता है।

अगर आप मेरी इस बात से सहमत है। तो आप सही पेज़ पर आए है। हमारे इस पेज़ में दिल को छू लेने वाली कुछ तस्वीरें हैं । जिन्हें मैंने अपने शब्दों के माध्यम से एक आवाज़ देने की कोशिश की है।

Scroll to Top