दर्द भरी शायरी

गीत, कविता, शायरी, नज्में। हमारे जीवन के हर एक पल सुख हो या दुःख में, शेरो शायरी की अहम भूमिका है। जब इंसान बहुत खुश होता है। तब वह ख़ुशी से झूम कर शेरो शायरी करता है, नज़्म गाता है। और वहीं दुःख में भी दर्द भरे गीत एवं शायरी का सहारा लेता है। बस कुछ टूटे हुए दिलों को लेकर हमने आपके सामने यहां कुछ दर्द भरी शायरीयां पेश की है। जिससे कि आपका मन काफ़ी हल्का हो जाएगा। और साथ ही आप यह जान पाएंगे,कि,
अकेले आप ही दुनियां में ग़म के सताए हुए नहीं है? गौर से देखोगे तो आपके अलावा टूटे दिल हज़ार मिलेंगे इस जहां में..

कि दर्दे दिल के ज़ख्म,ज़ल्द भरा नहीं करते।

यादों की टिस और, अश्कों का नमक,

इन्हें,और गहरा किए जाता है.. ( Nisha Shahi)

दर्दे दिल के पन्नों पर,अश्क़ों की स्याही से, अब तक यादों के कई क़िस्से, लिख़ डाले हमनें.. Nisha Shahi

कुछ किस्से अधूरे हैं, जीवन के कुछ हिस्से अधूरे हैं, कुछ बातें तो, कुछ मुलाकातें अधूरी हैं। कोरें से हैं, ज़िंदगी के कुछ पन्नें, की तुम बिन मेरी ज़िंदगी की कहानी अधूरी है Nisha Shahi

दर्द ज़्यादा तब बढ़ जाता है, जब जी चाहता है,कि खुलकर रो लूँ। पर हालात हैं, कि आवाज़ दबाने को, मज़बूर करतें हैं.. Nisha Shahi

Scroll to Top