धार्मिक तत्व

धार्मिक तत्व (मंत्र ,श्लोक एवं आरती संग्रह साथ ही तीज़ त्यौंहारों की जानकारियाँ )

विद्वानों एवं हिन्दू धरम के अनुसार, धार्मिक तत्व का अर्थ है – धर्म से जुड़ी मान्यताएं, कर्मकांड, सिद्धांत पूजा पाठ आदि कई तत्व होते हैं, जैसे की पूजा पाठ कर्तव्य सद्गुण आचरण धर्म के तत्वों से जुड़ी हुई बातों के अंतर्गत आते हैं। जैसे कि – हिंदू धर्म में धर्म के तत्वों का पालन करने से जीवन में व्यवस्था, अनुशासन और पवित्रता आती है। जैसे कि हम सभी हिंदू धर्म के लोगों के घरों में सुबह-सुबह में मंत्र श्लोक एवं आरती करने का चलन है। इसके लिए हम सुबह प्रातः काल सवेरे जल्दी उठते हैं। इससे हमारी दैनिक दिनचर्या अनुशासित रहती है।
यदि आप भी धर्म कर्म एवं पूजा पाठ में विश्वास रखते हैं। तो आप सही पेज़ पर आए हैं। हमने इस पेज में धर्म कर्म से जुड़ी कुछ जानकारियां जैसे कि आरती व्रत एवं त्योहारों की जानकारी, देने की पूरी-पूरी कोशिश की है।
आशा करते हैं। कि यहां आपको काफ़ी हद तक मदद मिलेगी ।

अस्वीकरण:

यहाँ पर प्रस्तुत सभी जानकारियाँ हमनें धार्मिक पुस्तकों एवं पत्र पत्रिकाओं एवं विभिन्न सोर्स के माध्यम से एकत्र की है, और यह केवल आपकी सहायता के लिए उपलब्ध कराई है। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि @aaghaz_e_nisha website नहीं करती है। इस कंटेंट को जनरुचि के ध्यान में रखकर यहां आपके समक्ष प्रस्तुत किया गया है। जिसका कोई ज्योतिषी प्रमाण नहीं है। यदि कहीं पर आपको कोई त्रुटि एवं संदेह लगे तो, कृपा कर आप अपने किसी ज्योतिषी या पंडित जी की सलाह अवश्य लें।
हमारी वेबसाइट को अपना कीमती समय देने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद..
🙏राधे राधे 🙏

Scroll to Top