मोटिवेशनल शायरी.

याद रहे कि लक्ष्य प्राप्ति के के लिए आप जितना हो सके उतने अधिक प्रेरित (motivated) रहे। स्वयं को सकारात्मक तरीके से प्रेरित करते रहे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए यह बेहद ज़रूरी हो जाता है, इससे अपनी राह पर डटे रहने के लिए शक्ति मिलती है।जिंदगी मे कई उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, इनका सामना करने के लिए इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए। इसलिए सदैव प्रेरित रहने के लिए, आप हमारी वेबसाइट @aaghaz_e_nisha में रोचक प्रेरणादायक कहानियां और शेरों-शायरीयां पढ़ सकते हैं। जिससे कि आपकी मानसिक शक्ति अवश्य मज़बूत होगी।

मेरा मानना है। कि ज़िंदगी जीने का नाम है। क्योंकी ये ज़िंदगी हमें कई रंग दिखाती है। कभी जिंदगी हमें हंसना सिखाती है। तो कभी रोना। कभी हम हद से ज़्यादा ख़ुश होते हैं, तो कभी बेहद निराश। कई बार ऐसा होता है। कि जी-जान से मेहनत करने के बाद भी हमें वो नहीं मिलता है. जिसके हम हकदार होते हैं। कई उतार-चढ़ाव झेलने के बाद भी और खून-पसीना एक करने के बाद भी हमें मंजिल नहीं मिलती है।

कई बार तो ऐसा होता है. कि मंजिल हमसे सिर्फ़ एक कदम दूर होती है. मगर हम पहले ही हार मान जाते हैं। कई बार परिस्थितियों ऐसी बन जाती हैं, कि इंसान आसमान से सीधा ज़मीन पर आ जाता है। यानी कि उसका सब कुछ बर्बाद हो जाता है। इस परिस्थिति में प्रेरित रहना, हौसला बनाएं रखना, और हिम्मत ना हारना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप भी ऐसे दौर से गुजर रहे हैं। तो आपको हमेशा कुछ ऐसा करना चाहिए, जिससे आप हर पल मोटिवेटेड रह सकें। अपने जीवन में सकारात्मकता लाने के लिए आपको हर रोज कुछ अच्छी और प्रेरणादयक चीजें पढ़नी चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरियां लेकर आएं हैं. जो आपको मोटिवेटेड रहने में मदद करेंगी। आज ही हमारे इस पेज से जुड़े और अपने जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाएं।

Scroll to Top