“लघु उपन्यास” { written by Nisha Shahi}
“कहानियाँ ऐसी आम लोगो की ज़िंदगी से जुड़ी हों जैसी”
आप सभी प्रिय पाठकों का @aaghaz_e_nisha website मे हार्दिक स्वागत है, प्रिय पाठकों जैसा कि हम सभी जानते हैं। कि एक लेखक एवं पढ़ने के शौकीनों के लिए किताबें कहानियां उपन्यास (Novel) जैसे, जीवन के अहम हिस्से होते है।
और ये किस्से कहानियां जो हैं, ये यूं ही किसी लेखक के मन में नहीं आती है। एक मंझा हुआ लेखक/लेखिका सदैव अपने पाठको की रुचि को ध्यान में रखते हुए उनके मनोरंजन के लिए अपनी पुरी जान लगा देता है। वे अपने आसपास से तथा अपनी काल्पनिक शक्तियों से अपने पाठकों के लिए मनोरंजन से भरपूर लेख लिखते हैं। देखा जाए तो हमारा ख़ुद का जीवन भी अपने आप में एक कहानीं ही तो है! बचपन से लेकर अब तक जो भी हमारे साथ घटित हुआ, कभी दुःख तो, कभी सुख, कभी किसी से मिलना हुआ तो, कभी किसी से बिछड़ना भी हुआ, कभी किसी से लड़ना होता है। कभी किसी से प्यार भी होता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए एक लेखक अपनी कल्पना शक्ति में इस प्रकार खो जाता है। कि वह उन सभी बातों को अपने काग़ज़ पर कुछ इस प्रकार से उतरता है। कि वह एक जीती-जागती कहानी या उपन्यास का रूप ले लेती है। जिसे केवल किताबों से प्रेम करने वाले ही समझ सकते हैं। हमारे जीवन की कुछ ख़ास तस्वीरें कुछ ख़ास पल भले ही कैमरे में कैद हो न हो पाए, पर हमारे दिलों में अवश्य कैद हो जाती हैं, और एक लेखक की लेखनी द्वारा वह एक कहानीं का रूप ले लेती है।
और फ़िर एक लेखक के तो क्या ही कहनें, वह तो एक तस्वीर को देखकर भी कल्पनाओं में खो जाता है। और एक तस्वीर के बिना पर ही एक लंबी चौड़ी कहानीं या कविता गढ़ देता है। एक लेखक के सामने कोई तस्वीर आ जाती है, तो उसे देखते वह उस तस्वीर के भीतर की वेदना एवं ख़ुशी को बख़ूबी पढ़ लेता हैं। और फ़िर एक दिल लुभाने वाली रोमांचक कहानी तैयार हो जाती है। यहां पर लेखिका ने अपने प्रिय पाठकों के समक्ष समक्ष कुछ उपन्यास (Novel) प्रस्तुत किए हैं। आशा है कि आप सभी को ज़रूर पसंद आएंगी, फ़िर भी आपको यह सभी लेख उपन्यास कैसी लगी। कृपा कमेंट अवश्य कीजियेगा।हमारी वेबसाइट को अपना क़ीमती समय देने के लिए आप सभी पाठकों का बहुत-बहुत आभार, धन्यवाद..

कर्मों का फ़ल

मायका यानि माँ का घर

जब जोड़ियाँ बदल गईं