“शायरियां ऐसी ज़िंदग़ी के हर पहलू को बयां करे जैसी”
कोई अगर मुझसे पूछे कि ज़िंदगी क्या है? तो, मेरा सीधा सरल सा जवाब होगा, कि ज़िंदगी एक सफ़र है। जो सुख-दुख के रास्तों से होकर गुज़रती है, और हर पल एक नई कहानी लिखती है।
जिंदगी बहुत कीमती है, बार-बार नहीं मिला करती इसीलिए इस प्यारी सी ज़िंदगी को हंसी खुशी जीना चाहिए। पर देखा जाए तो इस ज़िंदगी से कुछ शिकवे शिकायतें भी हैं।
पर हम सब का यही फर्ज़ बनता है, कि जिंदगी चाहे जैसी भी हो इसे ख़ुशी- ख़ुशी स्वीकार करें, हर परिस्थिति का डटकर सामना करें, ईश्वर का दिया हुआ तोहफ़ा है, ये ज़िंदगी! इसका सम्मान करें।
यह तो थी, ज़िंदगी की छोटी सी परिभाषा। इसी जिंदगी के सुख दुख भरे पलों को संचित कर हमने यहां ज़िंदगी पर शायरी का एक संग्रह तैयार किया है। यकीं है। कि आप सबको ये सभी शायरियाँ ज़रूर पसंद आयेंगी । हमारे इस पेज मे आने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया



























